www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अग्रवाल नर्सिंग होम को सील करने की कड़ी निंदा की

आई एम ए ने स्वास्थ्य मंत्री को अग्रवाल नर्सिंग होम शंकर नगर दुर्ग को नियम विरुद्ध सील करने के संबंध में विरोध पत्र लिखा।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
अग्रवाल नर्सिंग होम शंकर नगर दुर्ग को नियम विरुद्ध सील करने के संबंध में आई एम रायपुर ने स्वास्थ्य मंत्री को विरोध पत्र लिखा । आईएमए ने पत्र में लिखा है की कल 15 दिसंबर को दुर्ग के शंकर नगर में स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम को दुर्ग कमिश्नर लक्ष्मण तिवारी ने अपने पद के अधिकारों का अतिक्रमण करते हुए कैसे सील कर दिया ।

नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन करने पर कार्यवाही का अधिकार जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को है । नगर निगम कमिश्नर द्वारा उनके ऑफिस में हुए किसी अन्य विवाद के कारण अथवा किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत करने मात्र पर बिना किसी जांच के नर्सिंग होम सील करने की कार्रवाई एक निंदनीय कदम है तथा चिकित्सकों को आतंकित करने की कोशिश है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर इस तानाशाहीपूर्ण एवं अधिकारों के अतिक्रमण की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है।
अनायास नर्सिंग होम सील करने की कार्रवाई के दौरान 2 गर्भवती महिलाएं अस्पताल में भर्ती थी ,उन्हें आनन-फानन में दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया । कार्यवाही अस्पताल में भर्ती मरीजों की दृष्टि से मानवता के विरुद्ध है। परंतु दुर्ग नगर निगम आयुक्त लक्ष्मण तिवारी द्वारा की गई कार्रवाई को उनके पद के अधिकारों के अतिक्रमण के विरोध में शासन इस प्रकरण को संज्ञान में ले और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही करें।इस घटना के परिपेक्ष्य में आई एम ए रायपुर इस बात को दोहराता है कि, नर्सिंग होम एक्ट भयादोहन और प्रताड़ना का हथियार बनता जा रहा है । इसे स्वास्थ्य जगत के लिए स्वास्थ्य की गुणवत्ता और मरीजों के हित को दृष्टि में पुनर्विचार की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.