www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत को भी इजराइल से सबक़ सीखने की ज़रूरत है।

इजरायल ने हमास को बरबाद कर दिया ।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dayanand Pandey:
इजराइल भले बहुत छोटा देश है। पर है बहुत बलशाली। इच्छा शक्ति , दृढ़ शक्ति से भरपूर। अपने दुश्मन को सीधा सबक़ सिखाने वाला। भारत को भी इजराइल से सबक़ सीखने की ज़रूरत है। चीन , पाकिस्तान और देश के भीतर बैठे दुश्मनों से भी बिना किसी रियायत के इसी तरह निपटने की ज़रूरत है जैसे इजराइल फिलिस्तीन से निपट रहा है। हमास को बरबाद कर दिया है। गाज़ा को गड्ढे में दफना दिया है। दुश्मन , दुश्मन होता है। उसे पड़ोसी या दोस्त समझना नादानी होती है।

इजराइल ने भीतर बैठे जयचंदों को ही पहले ठिकाने लगाया। फिर बाहर का रुख किया। इजराइल ने जैसे देश के भीतर बैठे दुश्मनों को समाप्त किया , भारत को भी देश के भीतर बैठे दुश्मनों को समाप्त करने से शुरुआत करनी चाहिए। देश की एकता बनाए रखने के लिए यह बहुत ज़रूरी है। भारत भी सामर्थ्यवान देश है। इजराइल से ज़्यादा शक्तिवान। नेतृत्व भी सक्षम हाथों में है। गौरवशाली और समर्थ सेना है। अस्त्र-शस्त्र से भरपूर। बस इधर-उधर की सोचना समाप्त करना है। कौन क्या कहेगा , कौन क्या सोचेगा , यह सोचना छोड़ देना है।

विजेता को पूरी दुनिया प्रणाम करती है। जैसे उगते सूरज को। हमास में बैठे आतंकी कमांडरों को इजराइल उन के बहुमंजिले घरों सहित नेस्तनाबूद कर रहा है तो पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को भारत भी तहस-नहस कर क्यों नहीं बरबाद कर सकता। इजराइल से किस मामले में भला कम है भारत। बस इच्छा शक्ति , दृढ़ शक्ति का प्रदर्शन ही तो शेष है। इक्का दुक्का पिद्दियों को छोड़ समूची दुनिया भारत के साथ है।
साभार:दयानंद पांडेय-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.