www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत ने अंतरिक्ष में स्थापित किया जासूसी उपग्रह #RISAT2BR1

ISRO Launches Spy Satellite #RISAT2BR1

Ad 1

Positive India:Sriharikota:11Dec: आज भारत ने बहुत महत्वपूर्ण सफलता हासिल की जब #ISRO ने अंतरिक्ष में भारत का सबसे ताकतवर जासूसी उपग्रह #RISAT2BR1 को धरती से 576 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया। #PSLVC48 ने #RISAT2BR1 के साथ ही दूसरे देशों के 9 सेटेलाइट को अंतरिक्ष में इंजेक्ट करके उन्हें अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया, जिसमें अमेरिका के 6 सैटेलाइट, इसराइल, इटली तथा जर्मनी के सेटेलाइट शामिल है।

Gatiman Ad Inside News Ad

हमारे जासूसी उपग्रह #RISAT2BR1 में बहुत ही ताकतवर एक्स सिंथेटिक राडार अपरचर्स लगी हुई हैं, जिससे धरती पर रखी हुई पानी की बोतल तक की 3D इमेजेस को लिया जा सकता है। इसमें कैमरे की बजाय रेडियो वेव के द्वारा इमेजेस ली जाती हैं। रेडियो वेव्स धरती पर पड़ी ऑब्जेक्ट से टकराता है और फिर वापस जाकर थ्री डाइमेंशनल इमेज बनाता है। यह सेटेलाइट 90 मिनट में धरती का एक चक्कर पूरा करेगा और एक साथ 100 किलोमीटर के दायरे की फोटो भेज सकता है। धरती के साथ-साथ यह समुंदर पर भी अपनी पैनी निगाह रखेगा।
#CARTOSAT के बाद #RISAT2BR1 भारत द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित दूसरी खुफिया आंख बोला जा सकता है जिसकी निगाह से दुश्मन की कोई भी हरकत अब बच नहीं पाएगी, फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या चीन।

Naryana Health Ad

पीएसएलवी की 50वीं उड़ान थी, जिसमें इसने 628 किलोग्राम वजनी रीसेट को अंतरिक्ष में 37 डिग्री कोण पर स्थापित किया। शुद्ध रूप से भारत में तैयार किया हुआ, भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित, भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार किया। आने वाले समय में स्पेस वॉर के दौरान हमारे ये जासूसी उपग्रह भारत को बहुत बड़ी कामयाबी दिलाएंगे, क्योंकि यह रात में,आंधी तूफान के दौरान, खराब मौसम में भी सटीक 3D तस्वीरें ले सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इसरो के वैज्ञानिकों को उनकी स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई दी है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.