

Positive India: रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का सघन जनसंपर्क जारी है। आज उन्होंने शास्त्री बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया। वे हाथ जोड़कर और हाथ मिलाकर छोटे बड़े दुकानदारों से मिले और भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल फूल पर वोट देने की अपील की। वे फल- सब्जी बाजार भी पहुंचे। वहा पसरे पर बैठे सब्जी भाजी बेचने वालों से भी वे मिले और समर्थन की अपील की।
इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने सुनील सोनी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। कुछ लोगों ने गले मिलकर उनको जीत की शुभकामनाएं भी दी।
ठेले पर चाय दुकान चलाने वाले संतोष सिन्हा ने सुनील सोनी का अभिनंदन करते हुए कहा कि इनके महापौर रहते हुए हम छोटे व्यापारियों का इन्होंने बड़ा ध्यान रखा है। हम कभी भी किसी तरह की समस्या को लेकर इनके पास जाते तो ये अफसरों को बुलाकर तत्काल निराकरण करते थे। इनका कार्यकाल हम छोटे व्यापारियों व रोज कमाने और खाने वालों के लिए बहुत अच्छा रहा है। यह सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी है। इसी प्रकार से क्षेत्र में मिलने वाली सकारात्मक प्रतिक्रियाये सुनील सोनी का उत्साह वर्धन कर रही है।
इस मौके पर विभिन्न जगहों पर दिए अपने संक्षिप्त उद्बोधनों में सुनील सोनी ने कहा कि महापौर के रूप में आपने मेरे काम को देखा है और सराहा है। इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप का सहयोग और आशीर्वाद मुझे मिलेगा।
उन्होंने कहा की भाजपा हस्ताक्षर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो ऐतिहासिक काम पिछले 5 सालों मे किये है उतने काम आजादी के बाद कभी भी नही हुए। आज हम स्मार्ट सिटी के रूप में अपने रायपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम कर रहे है यह भी मोदी जी की लोकहितकारी योजना है। सुनील सोनी ने कहा कि मोदी जी जैसा दमदार नेतृत्व ही देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा करने में सक्षम है। इसीलिए जरूरी है कि उन्हें पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाने हम एकजुटता दिखाए और भाजपा के संग आये।