

Positive India:Raipur;13 Feb 2021:
आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में माननीय महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद तथा माननीय महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके जी के नाम से मिक्सोपैथी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में आईएमए के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा, आईएमए के पूर्व प्रांत अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष डॉ हेमंत चटर्जी, आई एमए रायपुर के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल जैन, हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए आर दल्ला, छत्तीसगढ़ ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ अशोक बजाज, डॉक्टर ओमप्रकाश लेखवानी तथा डॉक्टर रूपल पुरोहित उपस्थित थे।
ज्ञात हो आईएमए ने मिक्सोपैथी के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल की मुहिम जारी रखी हुई है।