Positive India:Raipur;23 Jan 2021:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर 24 जनवरी 2021 रविवार को दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक आम जनता के लिए First Aid अर्थात प्राथमिक उपचार के ऊपर एक वेबीनार का आयोजन करने जा रहा है, जो ऑनलाइन होगा । इस सेमिनार के जरिए आम जनता को निम्नलिखित आपातकालीन स्थितियों में अस्पताल पहुंचने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या करना चाहिए, जिससे मरीज की स्थिति ना बिगड़े, इसके बारे में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी । उदाहरण के लिए कुत्ते बिल्ली सांप और बिच्छू का काटना, जहर का सेवन , आंखों में चोट लगना , अत्यधिक खून बहना, गर्भवती महिलाओं में अत्यधिक रक्तस्त्राव, नाक कान अथवा गले में कोई बाहरी चीज फंस जाना, बिजली का झटका लगना अथवा जल जाना, मिर्गी के दौरे आना , अचानक बेहोश होकर गिर जाना, पानी में डूब जाना, धड़कन का बंद हो जाना, हड्डी टूट जाना इत्यादि। इस वेबीनार में निम्नलिखित चिकित्सक अपने अनुभवों से आम जनता को मार्गदर्शन देंगे… इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सचिव वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशा जैन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रांत अध्यक्ष तथा सीनियर एनेसथीसियोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक त्रिपाठी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के पूर्व अध्यक्ष तथा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल जैन, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष गुप्ता, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका पाठक, एम्स के हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आलोक अग्रवाल, फिजिशियन डॉक्टर कैसर सलीम तथा डॉक्टर फिरोज मेमन, एम एम आई के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एच पी सिन्हा, डॉक्टर बी आर अंबेडकर हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ओ पी सुंदरानी तथा प्लास्टिक सर्जन डॉ विवेक चौबे।
डॉ राकेश गुप्ता ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहाफ पर सभी से अनुरोध किया है कि, निम्नलिखित लिंक के जरिए इस वेबीनार को अवश्य अटेंड करें तथा अपने सभी परिचितों व अन्य ग्रुप्स में इसे फॉरवर्ड करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें ।
https://live.iyyo.in/chann
Positive India (www.positiveindia.net.in)has been started in the year 2012 at Raipur by Purshottam Mishra of Chhattisgarh-India. Positive India is offline weekly newspaper and www.positiveindia.net.in is online daily newsportal.Positive India is very active on social media platforms.