www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डाक्टरों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किये गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा की

Ad 1

Positive India:Raipur:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर जूनियर डाक्टरों पर दिल्ली पुलिस द्वारा किये गए बर्बरतापूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। जूनियर डाक्टर सभी अस्पतालों की रीढ़ की हड्डी हैं। कोरोना महामारी के समय इन्हीं डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए हज़ारों की जान बचाई थी ।
ये चिकित्सक अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। इनकी माँग जायज़ है। NEET PG काउन्सलिंग में इस तरह से देर करने से जूनियर डाक्टरों की कमी हो जाएगी और देश में सभी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी।
ऐसे समय में जब कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावना है, काउन्सलिंग को समय पर करना ज़रूरी है, ताकि अस्पतालों में डाक्टरों की कमी ना हो।
इन्हीं डाक्टरों पर कोविड महामारी के समय फूल बरसाए गए थे और अभी उनकी जायज़ माँगो पर डंडे बरसाए जा रहे हैं । जबकि उनकी माँग स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए अति आवश्यक है, विशेषकर सभी सरकारी अस्पतालों में, जहां समाज के हर वर्ग का इलाज किया जाता है।
रायपुर IMA दिल्ली पुलिस की इस बर्बरता पूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और माँग करता है क़ि सभी गिरफ़्तार डाक्टरों को तुरंत रिहा किया जाए और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर भारत सरकार तथा सर्वोच्च न्यायालय से अपील करता है कि हड़ताल वापसी के समय किए गए वादे को निभाते हुए त्वरित सुनवाई कर नीट पीजी की काउंसलिंग पूरी करवाए।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.