क्या सुबह का देशद्रोही शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं ?
-विशाल झा की कलम से-
Positive India:Vishal Jha:
हार्दिक पटेल ने कभी ट्वीट किया था, सुबह का देशद्रोही शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो उसे देशभक्त कहते हैं। एक वक्त था जब हार्दिक पटेल(Hardik Patel) ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे लगाने वालों के साथ मंच पर बैठा करते थे।
आज वही हार्दिक पटेल जातिवाद भूलकर राष्ट्र गौरव की बात करते हैं। वीर सावरकर की बात करते हैं। रामराज के प्रवर्तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बात करते हैं। मुझे लगता है हार्दिक पटेल ने अब अपने ट्वीट को बेहतर समझ लिया होगा कि सुबह का देशद्रोही शाम को भाजपा में जुड़ जाए तो देशभक्त किस प्रकार हो जाता है।
यदि कोई पापी माता गंगा से शरण मांगे तो मां गंगा का वात्सल्य उसे कभी नकारता नहीं। स्वीकार लेता है। ठीक उसी प्रकार राष्ट्रप्रेम की धारा में जो कोई भी देशद्रोही तत्व हृदय से या प्रयोजनबद्ध होकर ही जुड़ता है, धारा का साथ बने रहने तक अवश्य ही राष्ट्रद्रोह नहीं कर सकता।
आवश्यक नहीं कि कांग्रेस से आया हर नेता हिमानता बिसवा सरमा ही साबित हो। लेकिन फिर भी हार्दिक बहुत ही महत्वाकांक्षी युवा हैं। राष्ट्रधर्म के खिलाफ प्रैक्टिस कर चुके हैं। स्वाभाविक तौर पर इन्हें बहुत संस्कार की जरूरत होगी। इस दृष्टिकोण से भाजपा को बहुत टास्क करने की आवश्यकता है। हार्दिक को मेरी शुभकामना।
साभार:विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)