www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत की राजनयिक जीत, आईसीजे ने कुलभूषण जाधव की फाँसी पर लगाई रोक

Ad 1

Positive India:Dr.Chandrakant Wagh:
इस देश को 17 जुलाई का बेसब्री से इंतजार था । अंतरराष्ट्रीय न्यायालय मे जाधव के केस पर फैसला जो आने वाला था । फैसला ऐसा आया कि पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया । अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने पंद्रह एक के मुकाबले मे अपना निर्णय सुनाया । ये निर्णय पूर्णतः भारत के पक्ष मे आया । एक जज जिसने इस केस के खिलाफ अपना निर्णय सुनाया वो कोई और नही बल्कि पाकिस्तानी जज था । इसका मतलब यह हुआ कि वो पहले पाकिस्तानी था बाद मे जज था । शायद ऐसे लोग न्यायालय की सीढ़ीया लांघने की पात्रता नही रखते । जो व्यक्ति पूर्वाग्रह से ग्रसित हो वो किसी को क्या न्याय देगा ? यही कारण है कि जाधव को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने उसके पक्ष मे ही फैसला दिया । सबसे पहले तो पाक के मिलिट्री कोर्ट ने जो फांसी की सजा मुकर्रर की थी, उसे अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने खारिज कर दिया । इसका मतलब साफ है कि जाधव को पाक चाह कर भी कुछ नही कर सकता । दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय कि जाधव को विधीक सहायता भी मिलेगी । जबकि पाक ने जाधव को इस पर बंदिश लगाई हुई थी । जिसके कारण उनके तथाकथित कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था । यह निश्चित है कि इस फैसले को कैसे पलीता लगाये, इस पर पाक भी गंभीरता से विचार कर रहा होगा; क्योंकि पाकिस्तान कुत्ते की वो पूँछ है, कितना भी सीधा कर लो वो टेढ़ी ही रहेगी ।

Gatiman Ad Inside News Ad

पाक के सामने यह तकलीफ है कि उसके सामने अब कांग्रेस या यूपीए वाला प्रधानमंत्री नही है जो चुपचाप रहकर सब स्वीकार कर, देश मे विधवा विलाप करते रहेगा । यही कारण था कि गंभीर अवस्था मे होने के बाद भी सरबजीत को मनमोहन सिंह की सरकार वापस लाने मे असमर्थ रही थी । सरबजीत आया भी तो उसका मृत देह ही आया । एक निर्दोष व्यक्ति को पहले आतंकवादी बनाकर, अंत मे किस हालत मे देश को सौंपा, वो निहायत ही शर्मनाक था ।

Naryana Health Ad

पाकिस्तान के सामने हम कमजोर दिखाई देते थे, उसी का पाक ने सात दशक तक फायदा उठाया और अपनी मनमानी की तथा हमारे कमजोर शासक सहते रहे । वहीं देश भी इनकी कमजोर अंतरराष्ट्रीय नीति से शर्मिंदा होता रहा । पाक के इसी आत्मविश्वास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तार तार कर दिया । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर फोरम मे मोदी जी ने पाक को बेइज्जत करके छोड़ा । कुलभूषण जाधव मामले मे भी मोदी सरकार ने अपना पक्ष मजबूती से रखा और आज पंद्रह एक के निर्णय ने पाक को पूर्णतः नंगा ही कर दिया । जाधव के रिहा होने के तरफ यह पहला कदम है । यही कारण है कि घुटने के बल पर अभिनंदन को रिहा करने के लिए पहले भी पाक को मजबूर होना पड़ा था । नरेंद्र मोदी के सामने पाक बिल्कुल निरीह हो गया।

आज का फैसला पाकिस्तान के शासक व सैन्य न्यायालय को करारा तमाचा है । पाक के किसी भी बात को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने नही माना । आज हालत ये है कि इमरान खान को अमेरिका जाने के पहले हाफिज सईद को गिरफ्तार करना पड़ा । पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के मामले मे वियना संधि का भी उल्लंघन किया है, इसलिए यह फैसला दूध का दूध और पानी का पानी है।
लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.