www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ICAI की रायपुर शाखा ने राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में महिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं पैथोलॉजिकल टेस्ट करवाया

laxmi narayan hospital 2025 ad
National Women Conference by ICAI-Raipur

Positive India:Raipur:
ICAI की रायपुर शाखा ने 8 फरवरी , 2023 को रायपुर में “संकल्प” एक राष्ट्रीय महिला सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में – पावर नॉलेज सेशंस के साथ कई प्रकार के महिला स्वास्थ्य एवं पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था करवाई गई। स्वास्थ्य जांच के लिए संत गरीबदास हॉस्पिटल की टीम तथा पैथोलॉजिकल टेस्ट के लिए लिए ट्रू डायग्नोस्टिक(True Diagnostics)के एक्सपर्ट टेक्नीशियन ने कॉन्फ्रेंस में आई हुई महिलाओं का फ्री पैथोलॉजिकल टेस्ट किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, IAS (Retd.), श्रीमती Indira Mishra ने अपने अधिकारों के बारे में और विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के संदर्भ में महिला सशक्तिकरण का महत्व अपरिहार्य है। गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉक्टर विनीता सिंह, AIIMS Raipur अवं यंग एंटरप्रेंयूर तनीषा वैद्य ने शामिल होकर प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई.

विशिष्ट वक्ताओं में अमृतसर से CA Aanchal kapoor, भिलाई से CA Payal Jain, CA सरिता मेहरा पांडेय , Dr. सुषमा पुरोहित शामिल थीं। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में CA दीपिका नाथानी,CA सीमा तायल, CA स्वाति मालू,CA रेखा मालू, CA shilpi daga,CA rinky thourani अन्य 150 से ज्यादा महिलाओं सदस्यों ने भाग लिया। जीएसटी स्पीकर आँचल कपूर ने वाइब्रेंट मूव्स एंड कर्व्स ऑफ़ जीएसटी में GST के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए GST se होने वाले प्रभावों पर जानकारी दी वही दूसरी ओर CA Payal jain ने दुनिया भर में महिलाओं के लिए अवसर के बारे में ज्ञान साझा किया. Dr. Sushma Purohit ने महिलाओं से संबंधित समस्या और निवारक पहलू के बारे में महत्वपूर्ण जानकारिया दी. समापन समारोह को संबोधित करते हुए, CA Reena Jain ने विशाल देश में महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रक्रिया पर एक सामूहिक पहल पर जोर दिया।

सम्मलेन को सफलता पूर्वक आयोजित करने का विशेष श्रेया वूमेंस एम्पावरमेंट समिति की चेयरपर्सन CA रश्मि Bhangla, CA स्वेता जैन एवं CA डिंपल वर्ल्यानी को जाता है . कार्यक्रम को इस पैमाने पर ले जाने का श्रेय CIRC के तीनों ब्रांचो के अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे जी, सीए प्रदीप पाल जी, सीए अंशुमन जलोदिया जी और CIRC के उपाध्यक्ष सीए किशोर बरड़िया जी को जाता है I कमेटी के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.