इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ने ट्रू डायग्नोस्टिक को किया सम्मानित
True Diagnostics of Young Arms Foundation Felicitated By ICAI
Positive India:Raipur:
आईसीएआई ट्रू डायग्नोस्टिक को अपनी एनुअल “शक्ति एक्सीलेंस 360” प्रोग्राम में सम्मानित किया।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया ने अपने महिला प्रोफेशनल के लिए “शक्ति एक्सीलेंस 360” का आयोजन रायपुर के होटल में किया। इसमें महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए फुल डी विमेंस कांफ्रेंस आयोजित किया गया था।
इसी कार्यक्रम में महिलाओं के लिए तू डायग्नोस्टिक ने फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया।
ट्रू डायग्नोस्टिक ने इस फ्री मेडिकल कैंप आयोजन के तहत उपस्थिति CA महिलाओं का फ्री ऑफ कॉस्ट बीपी, शुगर ,कोलेस्ट्रोल का टेस्ट किया। यहां यह बात बताने योग्य है कि ट्रू डायग्नोस्टिक शहर में किसी भी इस तरह के प्रोग्राम में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन करता है।
प्रोग्राम के दौरान True Diagnostics को ICAI द्वारा इसके द्वारा किए जा रहे निशुल्क सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में उपस्थित सीए किशोर बरडिया, चीफ गेस्ट मिसेज इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन-एशिया डॉक्टर सोनिया, तथा हाई प्रोफाइल डीएसपी ललिता मेहर द्वारा दिया गया।
आईसीएआई के किशोर बरडिया ने बताया कि वूमेन एक्सीलेंस की बात इसलिए करते हैं क्योंकि जो कार्य पुरुष 160 डिग्री में कर लेते हैं वही कार्य महिलाएं 360 में कर लेती है फिर चाहे उनके सामने कितनी भी चुनौतियां क्यों ना हो।
True Diagnostics की तरफ से लैब टेक्नीशियन अतीत झा तथा लैब टेक्नीशियन नीलकमल साहू ने ब्लड सैंपल का परीक्षण किया। इस मेडिकल कैंप में साथ दिया संत गरीबदास आई हॉस्पिटल ने जिसमें उन्होंने आए हुए CA महिलाओं का आई परीक्षण किया।