www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आईसीए रायपुर ने भूपेश बघेल को लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने जाने पर दी बधाई

Ad 1

Positive India:Raipur;20 June 2020:
इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की रायपुर शाखा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनको देश में समस्त मुख्यमंत्री की लोकप्रियता में दूसरे स्थान पर आने की बधाई दी।
शाखा के अध्यक्ष CA किशोर बरडिया एवं सचिव CA रवि ग्वालानी ने बताया कि रायपुर शाखा ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि कोविड 19 के बाद के आने वाली कठनाइयों को कैसे दूर किया जाए एवं औद्योगिक रफ्तार में गति लाने एवं सरकार द्वारा रोज़गार के नए अवसर उत्पन्न करने के लिए देश भर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को संबोधित करें। आज बहुत ही कम समय में भूपेश बघेल ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही अच्छे तरीके से संभाला है एवं विभिन्न प्रकार के उद्योगों के लिए नए अवसर भी तैयार किये हैं ऐसे में उनके उद्बोधन से देश के अलग अलग कोने से उद्योगपति प्रदेश की तरफ आकर्षित होकर रोज़गार के नए अवसर उत्पन्न करेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad

इंस्टिट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष CA अतुल गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी एवं प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल फरवरी में शुरू हुआ और उसके तुरंत बाद लाकॅडाउन लग गया।

Naryana Health Ad

आज टेक्नोलॉजी के ज़रिए इंस्टीटूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय नेतृत्व CA अतुल गुप्ता के सोच पर अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के वेबिनर्स करवा रही है। दुनिया भर के विशेषज्ञों को डिजिटल कांफ्रेंस के ज़रिए सुना जा रहा है और उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सदस्य अपनी प्रैक्टिस में बदलाव लाते भी जा रहे हैं। उनका कहना है कि इस महामारी के बाद पूरी दुनिया में काम करने का तरीका बदल रहा है तो इस बदलते दौर में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा। CA अतुल गुप्ता ने विगत दिनों सदस्यों के जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं उन सबको डिजिटल मोड में चालू कर दिया है, विद्यार्थीओं के लिए होने वाली विभिन्न प्रकार की क्लास जैसे MCS, OTC को भी डिजिटल एवं वर्चुअल मोड में चालू कर दिए हैं जिसका लाभ घर में बैठ कर लोग ले रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि जिस तरह भूपेश बघेल ने प्रदेश का नेतृत्व करते हुए प्रदेश को एक ऊंचाई पर पहुचाया है तो उनके अनुभव और तरीके सुनने से हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स भी कुछ नया सीख सकेंगे और अमल करने का प्रयास करेंगे।

रायपुर शाखा की नींव 1981 में रखी गयी थी और 40 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार होगा कि प्रदेश के मुखिया राष्ट्रीय स्तर पर देश में कार्य कर रहे 3 लाख से ज़्यादा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री के उद्बोधन वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष निहार जाम्बुसरिया, सेंट्रल कौंसिल सदस्य केमिषा सोनी, धीरज खंडेलवाल,चंद्रशेखर वसंत चितले,क्षेत्रीय कौंसिल के अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी एवं कोषाध्यक्ष शशिकांत चंद्राकर की उपस्थिति में होगा।

इस मुलाकात के अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट् किशोर बरडिया, रवि ग्वालानी, सुरेश अग्रवाल एवं अमिताभ दुबे उपस्थित थे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.