www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

IAS Tayal Sets His Priorities As Commissioner-RMC

Ad 1
IAS Shiv Anant Tayal Addresses Press in Raipur.
Positive India:रायपुर। नगर निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी के एम.डी. शिव अनंत तायल ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र के समग्र, संतुलित व समन्वित विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार कर हर नागरिक की अपेक्षाओं की पूर्ति के सार्थक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। नगर की सांस्कृतिक विरासत के साथ ही खेल, साहित्य, कला जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देकर रायपुर शहर को विश्व मानचित्र में प्रतिष्ठित करने सभी के सहयोग से विशेष कार्ययोजनाओं का निर्धारण व क्रियान्वयन किया जाएगा। नव पदस्थ आयुक्त श्री शिव अनंत तायल पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान अपर आयुक्त अविनाश भोई, महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा भी साथ थे।
नगर निगम मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करतेे हुए श्री तायल ने कहा कि रायपुर शहर के सभी जन प्रतिनिधि व आम नागरिक अपनी प्रगतिशील सोच व संकल्प के साथ रायपुर को सुविधा संपन्न नगर के रुप में प्रतिष्ठित करने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे है। नगर विकास की रुप रेखा निर्धारण में हर नागरिक की भूमिका व सहभागिता रहे, इस सोच के साथ नगर निगम व स्मार्ट सिटी की भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का निर्धारण व क्रियान्वयन किया जाएगा । शहर विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए उन्होनेें कहा कि आसन्न ग्रीष्म ऋतु में नियमित जल आपूर्ति व्यवस्था के तहत शुद्ध पेयजल सभी वार्ड एवं बस्तियों तक सरलता से पहुंचे इसका विशेष प्रबंध सबसे पहले किया जाएगा। इसके अलावा नगर की स्वच्छता, सुगम व बाधा रहित यातायात, अपशिष्ट प्रबंधन, सुस्थिर पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी आवश्यकताओं हेतु सुव्यवस्थित, योजनाबद्ध कार्य किए जाएंगे। सभा कक्ष में पत्रकारों से चर्चा की शुरुआत में निगम आयुक्त शिव तायल ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया एवं नगर निगम के पी.आर.ओ. मिलिन्द खेर व अजय वर्मा ने नव पदस्थ आयुक्त का पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अनावश्यक विलंब न हो इसके लिए सतत् पर्यवेक्षण किया जाएगा, साथ ही नागरिक शिकायतों का न्यूनतम समय में निराकरण सुनिश्चित हो इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। इसी तरह नियमितिकरण के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायी जाएगी एवं शहरी संपत्तियों को विरुपण व अवैध अतिक्रमण से बचाने मैदानी अमले को ठोस प्रबंध सुनिश्चित करने कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, नियमित साफ-सफाई के लिए किए जा रहे उपायों की शीघ्र ही समीक्षा होगी। उन्होंने बाजारों के रख-रखाव, सकरी के ट्रेंचिंग ग्राउंड, सड़क, रोशनी व्यवस्था, आवारा पशुओं से रोकथाम की भी गहन समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही की बात भी उन्होंने कही है । श्री तायल ने कहा कि नगर के जन प्रतिनिधिगण, प्रबुद्ध नागरिक, समाज सेवी व स्वयं सेवी संस्था पूरी सक्रियता से रायपुर को सुविधा संपन्न बनाने में अपना योगदान दे रहे है और इनके परामर्श व सहयोग से नीति निर्धारण कर रायपुर शहर को राष्ट्र व्यापी पहचान दिलाने सभी मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.