www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

उद्यानों में लगे सभी उपकरणों को सुधारने के लिए निगम आयुक्त तायल ने दिए निर्देश

बेहतर सेहत के लिए ओपन जिम का भरपूर उपयोग कर रहे रायपुरियंस

Ad 1
Open Gym in Raipur in garden
Positive India: रायपुर। मॉर्निंग वाॅक के साथ व्यायाम की सुविधा देने नगर पालिक निगम द्वारा विभिन्न उद्यानों में स्थापित “ओपन जिम” उपकरण स्मार्ट सिटी रायपुर के निवासियों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हो रहें हैं। हर आयु वर्ग जिनमें वरिष्ठ नागरिक व महिलाएं भी शामिल है, अधिकांश उद्यानों में कसरत के लिए लगी मशीनों में रोज पसीना बहाते दिखाई देते हैं। कमिश्ननर श्री शिव अनंत तायल ने स्मार्ट सिटी व सभी जोन के कमिश्नर को निर्देशित किया है कि उद्यानों में व्यायाम हेतु लगी इन मशीनों के रख रखाव का विशेष ध्यान रखें और इन मशीनों में आवश्यक सुधार तत्काल करें। उद्यानो में आने वालों को इसका पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए उन्होने पूरी तरह खराब हो चुकी मशीनों को बदलने की कार्यवाही भी तत्काल पूरी करने के लिए संबंधितों से कहा है। इस निर्देश के तारतम्य में सभी उद्यानो में लगी मशीनों का परीक्षण संबंधित इंजीनियरों ने शुरू कर दिया गया है। आज नगर निगम ने गांधी उद्यान, शिवानंद उद्यान, विप्र काॅलेज उद्यान, कबीर नगर और आकाशवाणी उद्यान में लगे मशीनोें की आॅईलिंग, ग्रीसिंग और आवश्यक सुधार कार्य कर सभी को दुरूस्त किया गया। अभियंता अनुराग पाटकर ने बताया कि गांधी उद्यान के कुछ उपकरणों में सुधार की जरूरत थी, जिसे अब पूरी तरह ठीक कर दिया गया है। इसी तरह कटोरा तालाब, अनुपम गार्डन, मरीन ड्राइव, नगर निगम, कलेक्टोरेट गार्डन सहित अन्य सभी उद्यानों के मशीनों का परीक्षण भी किया गया है, और इन सभी उद्यानों में लगी मशीनों में भी आवश्यक सुधार शीघ्र ही किया जाएगा।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.