www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सड़क बत्ती की व्यवस्था सुधारने कमिश्नर तायल ने एजेंसियों को किया तलब

शिकायत के तत्काल निराकरण के लिए जारी हुए अधिकारियों के फोन नंबर।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:रायपुर। नगर निगम क्षेत्र में सड़क बत्ती से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने इसकेे लिए जिम्मेदार सभी एजेंसियों को आज तलब किया। केंद्र सरकार के उपक्रम ई ई एस एल,आर ई सी पी डी सी एल , हैवेल्स ,सी सी एम एस के अधिकारियों की बैठक लेकर श्री तायल ने स्ट्रीट लाइट के देर तक जलने और समय पर मेंटेनेंस ना होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। सड़क बत्ती संबंधी शिकायत के समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के लिए उनके निर्देश पर टोल फ्री दूरभाष नंबर के अलावा जिम्मेदार अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी आज जारी किए गए हैं।
कमिश्नर तायल ने कहा है कि सभी जोन में पूर्ण कालिक सुपरवाइजर तैनात करें जो नागरिक शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जोन कमिश्नर की देखरेख में कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इन एजेंसियों से पूरे नगरीय क्षेत्र के सभी उद्यानों में लगी सड़क बत्तियों को एलईडी लाइट में बदलने के लिए भी तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है ।उन्होंने सभी जोन के विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी कहा है कि वे नियमित भ्रमण कर देर तक चलने वाले सड़क बत्तियों और बंद लाईट की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। कमिश्नर श्री तायल ने इन अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 49 गबरा पारा कॉलोनी का औचक निरीक्षण भी किया, जहां शॉर्ट सर्किट के कारण स्ट्रीट लाइट जलते रहने की शिकायत मिली थी । संबंधित अधिकारियों को मौके पर तलब कर इस तरह की तकनीकी खामियों को तत्काल सुधार करने के लिए भी उन्होंने कहा है ।ज्ञात हो कि भारत सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड और उसकी अनुषंगी संस्थाएं नगरी निकाय में सड़क बत्तियों के इंस्टॉलेशन ,ऑपरेशन और मेंटेनेंस का दायित्व संभालती है। सड़क बत्ती से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश डिंडोरे (दूरभाष-7714039069) अभियंता प्रदीप जोशी (दूरभाष क्रमांक 799 99 56 547), अभियंता राकेश साहू (दूरभाष-9131948974) ,आर ई सी पी डी सी एल के अभियंता पुष्पेंद्र कुमार (दूरभाष क्रमांक 966 970 6970), अभियंता मुकेश कुमार (दूरभाष क्रमांक 98271 10054) हैवेल्स के दीपक कुमार (दूरभाष क्रमांक -9 4 1794 3965) सीसीएमएस के दीपक कुमार( दूरभाष क्रमांक 96331 444 14 )के अलावा निदान- 1100 व विद्युत संबंधी शिकायतों के टोल फ्री नंबर- 180018035 80 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।आज के इस बैठक में इन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ ही नगर निगम के कार्यपालन अभियंता विद्युत लोकेश चंद्रवंशी सहायक अभियंता संदीप शर्मा व कमलेश वर्मा सहित सभी जोन के विद्युत प्रभारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.