कलेक्टर सुनील कुमार ने प्यासे पक्षियों के लिए शुरू किया अभियान दाना-पानी
प्यासे पक्षियों के लिए ’’अभियान दाना-पानी’’ की व्यवस्था करने की अपील।
Positive India:महासमुंद: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अशासकीय पत्र लिखकर प्यासी पक्षियों के लिए अभियान दाना-पानी के तहत आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण भूख और प्यास से पक्षी व्याकुल हो रहे है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्य है कि हम इनके जीवन का संरक्षण करे। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि इन मूक पक्षियों के लिए सभी अपने-अपने कार्यालयों तथा अधिनस्थ कार्यालयों में मिट्टी के पात्रों में पानी रखकर पक्षियों के जीवन बचाने के लिए पहल करें।