www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

IAS Rajat Bansal Spearheads Dengue Awareness Campaign Amongst Special Students At Kopal Vani School.

laxmi narayan hospital 2025 ad
Commissioner Rajat Bansal Amongst Special Students of Kopal Vani

Positive India: डेंगू नियंत्रण महाभियान में रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने कमिश्नर  रजत बंसल की उपस्थिति में विशेष बच्चों के स्कूल कोपलवाणी में जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। आज आयोजित “संकेत से संवाद“ कार्यक्रम के तहत स्कूल के प्रशिक्षकों ने संकेत के माध्यम से बच्चों को डेंगू के कारण व बचाव के तरीके बताए। लायंस क्लब व मोर रायपुर क्लब के सदस्यों सहित स्कूल के शिक्षक व पालक भी इस कार्यक्रम में शामिल थे। मूक बधिर बच्चों के लिए संचालित कोपलवाणी कॉलेज को भी  आयुक्त  रजत बंसल की उपस्थिति में प्रतिष्ठित” मोर रायपुर क्लब” में आज से शामिल कर लिया गया हैं। कोपलवाणी काॅलेेज के युवा भी मोर रायपुर क्लब के साथ मिलकर नगर विकास में अपने सुझाव व सक्रियता से अपनी भी सहभागिता देंगे। कमिश्नर श्री बंसल इन बच्चों द्वारा निर्मित कबाड़ व कचरे से बनी कलाकृति का भी अवलोकन कर इन बच्चों को शाबासी दी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इनका उत्साहवर्धन किया।

IAS Rajat Bansal Felicitated Extraordinary Special Students

आज दोपहर आयोजित, सुंदर नगर स्थित कोपलवाणी के स्कूली व कॉलेज छात्र-छात्राओं से कमिश्नर  रजत बंसल  मिलने पहुंचे। उन्होंने संकेतों के जरिए इन बच्चों से रायपुर शहर के विकास पर उनके सुझाव लिए। उन्होंने इन बच्चों से यह भी जानना चाहा कि शहर में विकास की जो गतिविधियां चल रही है, उसमें स्वयं किस तरह से अपनी भागीदारी चाहते हैं। इन बच्चों से उन्होंने डेंगू के कारण व उसके बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी ली। उत्साही बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।

Staff and other dignitaries at Kopalvani School with IAS Rajat Bansal.

कार्यक्रम में कोपलवाणी स्कूल की संचालिका सीमा छाबड़ा,प्राचार्यश्रीमती पद्मा शर्मा, कोपल वाणी कालेज की प्रिसिंपल प्रीति उपाध्याय विजयलक्ष्मी तिवारी, क्लब के दीपक सनौदिया जे.एस. ठाकुर, जे.सी.आई. रायपुर राईस सिटी अध्यक्ष चंद्रशेखर राठौर, एन.एस.एस. की सुनीता चंसोरिया, पाॅजीटिव इंडिया के पुरुषोत्तम मिश्रा सहित कोपलवाणी महाविद्यालय और स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.