www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

IAS Gourav Singh Gives SVEEP Training To Civil Services Aspirants

Ad 1

Positive India: रायपुर। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाँ गौरव कुमार सिंह ने संविधान की मूल भावना व उसमें निहित नीति निर्देशक तत्वों की सटीक व्याख्या करते हुए सिविल सेवा की तैयारी में जुटे सैकड़ों युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई। डॉ. सिंह ने युवाओं से कहा है कि बेहतर नागरिक जो अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति जागरूक होता है, वही देश को आगे ले जाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है ।कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल भी उपस्थित थे।
स्थानीय सेंट्रल लाइब्रेरी के सभाकक्ष में युवा प्रतिभाओं से चर्चा में सिविल सेवा परीक्षा के दौरान अपनी तैयारियों से जुड़े संस्मरण बताते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका विशिष्ट है, आज के युवा, कल के उत्कृष्ट नागरिक, प्रशासक या निर्वाचन प्रक्रिया के संचालक के रूप में देश की सेवा करेंगे। ऐसे में अपना मतदान का वैधानिक अधिकार आत्म गौरव का बोध कराता है, और मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग हर नागरिक के लिए आत्म संतुष्टि होती है । कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों को उन्होंने संविधान की व्याख्या और मूल प्रश्नोत्तरी से भीे जोड़ा। उन्होंने युवाओं से खुद से किये वायदे को पूरा करने कड़ी मेहनत का संदेश भी अपने संबोधन में दिया।कार्यक्रम में साक्षर भारत कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी पी.आर.चंद्राकर, सहायक परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा, नालंदा परिसर की लाइब्रेरियन श्रीमती मंजुला जैन, सेंट्रल लाइब्रेरी की लाइब्रेरियन श्रीमती माधुरी खलको, लोक शिक्षा समन्वयक कामिनी बावनकर सहित स्वीप के अधिकारी व युवा उपस्थित थे
कार्यक्रम में जागरूकता कार्यक्रम के संचालन के लिए आर.जे. अनिमेश शर्मा को “स्वीप एबेंसडर” नियुक्त किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मतदान बंधन के जरिए मताधिकार के लिए संकल्प दिलाया।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.