www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

IAS Basavraju and Rajat Bansal Inspire People To Vote Under SVEEP By Divyangs

Ad 1
Collector & Commissioner in EC’s Dipotsav
Gatiman Ad Inside News Ad

*मतदान दीपोत्सव में विशेष बच्चों के साथ दमकते दीपों ने दिया “मोर रायपुर-मोर वोट” का संदेश*
Positive India:रायपुर। मरीन ड्राइव में रायपुर के विशेष बच्चों ने बड़े ही रोचक अंदाज में विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी रंगोलियां बनाकर तथा मिट्टी के दीयों को प्रज्वलित कर सभी को मतदान करने का विशेष संदेश दिया।कार्यक्रम में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसवराजू एस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, रायपुर ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफिसर स्मार्ट सिटी के एम डी रजत बंसल ,स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय विशेष रुप से शामिल हुए।इस जागरूकता कार्यक्रम को रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा मतदान दीपोत्सव का नाम दिया गया था, इस कार्यक्रम में कोपल वाणी, घरौंदा, समर्थ,आभास, कुछ फर्ज हमारा भी, नेहरु युवा केंद्र के साथ मोर रायपुर क्लब दुर्गा कालेज, गुरुकुल कालेज,शासकीय नर्सिंग कालेज शहर के विभिन्न संगठनों ने भी अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई है कि रंगोली “योर कंट्री फ्यूचर इन योर हैंड” सहित घरौंदा के बच्चों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।इस कार्यक्रम में बच्चों ने रायपुर स्मार्ट सिटी के मोर रायपुर मोर वोट की थीम पर अपने संदेश रंगोलियों तथा दीप प्रज्वलित करके दिया। मरीन ड्राइव के प्रांगण में जगह जगह पर विद्यार्थियों को सेल्फी तस्वीरें खींचने हेतु मतदान को बढ़ावा देती हुई सेल्फी स्टैंड आने वाले सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, स्वीप टीम की जिला समन्वयक श्रीमती कामिनी बावनकर ,स्वीप की ब्रांड अंबेसडर श्रीमती नीता डूमरे भी शामिल थे। कलेक्टर डा. बसवराजू ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों को उनकी कलाई पर मतदान बंधन बांधकर मत के उपयोग का संदेश दिया। कार्यक्रम में माना कैंप के राय स्कूल से आए विद्यार्थियों ने “वचन मतदाता का” नामक एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया उन्होंने बड़े ही रोचक अंदाज से उपस्थित विद्यार्थियों लोगों को यह समझाया कि वह वोट ना डाल कर देश की और समाज की कितनी बड़ी हानि कर रहे हैं। उन्होंने अपने नाटक के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने विशेष जिंगल भी सुनाए।कार्यक्रम में स्वीप टीम से आए मास्टर ट्रेनर एम आर सावंत और सी के वर्मा तथा सहायक नोडल अधिकारी के एस पाटले ने उपस्थित राहगीरों को ईवीएम मशीन तथा वी-पैट मशीन का प्रदर्शन किया तथा उन्हें समझाया की मशीन का इस्तेमाल किस ढंग से किया जाता है। स्मार्ट सिटी के पी आर टीम के इस आयोजन को लोगों ने खूब सराहा तथा ईवीएम मशीन के पास खड़े रहकर बड़े ही ध्यान से विस्तृत जानकारियों को सुना तथा सवाल जवाब में भी विशेष रुचि दिखाई।

कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज द्वारा प्रस्तुत एक और नुक्कड़ नाटक में द्वितीय वर्ष बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने उपस्थित लोगों को यह समझाया कि मतदान का अधिकार हमें एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का मौका देता है। कार्यक्रम के समापन में शहर के जिला निर्वाचन अधिकारी बसवराजू ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलवाई तथा उन से अनुरोध किया कि वह ना सिर्फ खुद यह शपथ लें बल्कि वह अपने आस-पड़ोस अपने कार्यस्थल तथा अपने परिवार जनों को भी भारत के संविधान द्वारा दिए गए इस अधिकार से परिचित करवाएं।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.