www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

IAS B Chandrakala Faces CBI Raid With Song

laxmi narayan hospital 2025 ad
Credit:LinkedIn
Positive India: IAS B Chandrakala is famous to work and respond in her own unique style. CBI raided her offices and residential properties in connection with Mining Lease Scam, but very bravely she is facing this adverse situation. On social media platform LinkIn, she has written beautiful Hindi Song to celebrate even this adverse situation. Hats off to her bravery and spirit. Following is the song which she has written.

रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको ।। रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको , फलक से रंग , या मुझे रंग दे जमीं से , रे रंगरेज़! तू रंग दे कहीं से ।। छन-छन करती पायल से , जो फूटी हैं यौवन के स्वर ; लाल से रंग मेरी होंठ की कलियाँ, नयनों को रंग, जैसे चमके बिजुरिया, गाल पे हो , ज्यों चाँदनी बिखरी , माथे पर फैली ऊषा-किरण , रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको, यहाँ से रंग , या मुझे रंग दे, वहीं से , रे रंगरेज़ तू रंग दे, कहीं से ।। कमर को रंग , जैसे , छलकी गगरिया , उर,,,उठी हो, जैसे चढती उमिरिया , अंग-अंग रंग , जैसे , आसमान पर , घन उमर उठी हो बन , स्वर्ण नगरिया ।। रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको , सांस-सांस रंग , सांस-सांस रख , तुला बनी हो ज्यों , बाँके बिहरिया , रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको ।। पग- रज ज्यों , गोधुली बिखरी हो , छन-छन करती नुपूर बजी हो , फाग के आग से उठती सरगम , ज्यों मकरंद सी महक उडी हो ।। रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको , खुदा सा रंग , या मुझे रंग दे हमीं से , रे रंगरेज़ तू रंग दे , कहीं से ।। पलक हो, जैसे बावड़ी वीणा , कपोल को चूमे , लट का नगीना , तपती जमीं सा मन को रंग दे , रोम – रोम तेरी चाहूँ पीना ।। रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको , बरस-बरस मैं चाहूँ जीना ।। :: बी चंद्रकला ,,आई ए एस ।।

,,चुनावी छापा तो पडता रहेगा ,,लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाय ,,दोस्तों । आप सब से गुजारिश है कि मुसीबते कैसी भी हो , जीवन की डोर को बेरंग ना छोडे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.