मैं भारत सरकार के औपचारिक बयान के साथ खड़ा हूँ कि कनाडा में हुई हत्या में भारत सरकार का कोई हाथ नहीं है
-राजकमल गोस्वामी की कलम से-
Positive India:Rajkamal Goswami:
पहली बात तो यह कि मैं इस विषय में भारत सरकार के औपचारिक बयान के साथ खड़ा हूँ कि कनाडा में हुई हत्या में भारत सरकार का कोई हाथ नहीं है ।
किन्तु यदि प्रचार झूठा भी हो कि सरकार देश की एकता और अखंडता के दुश्मनों से इस तरह निपट रही है तो अगले चुनाव में मोदी जी और भाजपा के कम से कम ३० करोड़ वोट और पक्के हो जाना तय है ।
अमेरिका जब घर में घुस कर लादेन को मार कर समुद्र में फेंक देता है , इराक़ में घुस कर वहाँ के संवैधानिक राष्ट्रपति को फाँसी पर लटका सकता है , इज़राइल अर्जेंटीना में छुपे हिटलर के सहयोगी को अगवा करके इज़राइल ले जा कर फाँसी पर लटका देता है तब इन भारत के आलोचक देशों की प्रभुसत्ता को क्यों लकवा मार जाता है ?
INDIA IS NO MORE A SOFT TARGET.
साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)