www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भाजपा और नरेंद्र मोदी को अगर खत्म करना हो तो मेरे पास एक अचूक उपाय है

वामपंथी साथियों को भाजपा की आऊटसोर्सिंग पर लगा दीजिए।(26 मई 2019 का लेख)

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dayanand Pandey:
भाजपा और नरेंद्र मोदी को अगर खत्म करना हो तो मेरे पास एक अचूक उपाय है और वह बहुत आसान उपाय है। वामपंथी साथियों को भाजपा की आऊटसोर्सिंग पर लगा दीजिए। खास कर वामपंथी लेखकों को । इन की ज़िद , सनक में सन कर भाजपा , अरे , भाजपा के पिता जी भी साफ़ हो जाएंगे। यकीन न हो तो कांग्रेस की हालत देख लीजिए। लालू यादव की पार्टी राजद को देख लीजिए। दलित अध्येता कामरेड दिलीप मंडल लालू के सब से बड़े थिंक टैंक है। हश्र देख लीजिए। अपना तो कुछ रहा नहीं , पर कांग्रेस और गठबंधन के लिए इतनी लड़ाई लड़ी कि सब साफ़ हो गए। हिटलर , मुसोलिनी की बात करते नहीं थकेंगे लेकिन स्टालिन और माओ का नाम आते ही खामोश हो जाएंगे। क्यों भाई ? बहरहाल हर किसी को अपमानित करते हुए , वामपंथी इस मामले में इतने एक्सपर्ट हैं कि खुद को भी साफ़ कर लेने में महारत हासिल रखते हैं। पश्चिम बंगाल से साफ़ हो गए। त्रिपुरा से पहले ही लाल सलाम कर चुके हैं। केरल में बस सांस गिन रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 25 साल से कहीं ज़मानत नहीं बची।

इस बार समझौते में उत्तर प्रदेश में भाकपा ने कांग्रेस से सिर्फ एक सीट घोसी मांगी थी। कांग्रेस ने वह भी नहीं दी। तब जब कि एक कामरेड ही प्रियंका गांधी का भाषण लिख रहे थे। अपने से हर किसी असहमत को अपमानित कर-कर , भाजपाई , संघी कह-कह कर भक्त शब्द का एक भव्य नैरेटिव रच दिया। जिसे हर भाजपा विरोधी ने हथिया लिया। बात बेबात भक्त शब्द ऐसे उछलने लगा गोया बच्चों की टाफी हो । हश्र सामने है कि भाजपा 303 पर आ गई। देश का अधिकांश हिस्सा भाजपाई हो गया। अभी भी रस्सी जल गई है , ऐंठ नहीं गई है। तो कोई तरकीब लगा कर कामरेड लोगों को भाजपा के साथ नत्थी कर दीजिए , बड़ी आसानी से भाजपा जय हिंद हो जाएगी। कामरेड लोग साथ आ गए तो इतना अपमानित कर देंगे आस-पास को कि 2024 में भाजपा कहीं दिखेगी नहीं। सफाचट हो जाएगी। आज़मा कर देखिए। वह एक विज्ञापन का स्लोगन है न , पहले इस्तेमाल करें , फिर विश्वास करें। तो यह आजमाया हुआ नुस्खा है। सो विश्वास कर लीजिए।
साभार:दयानंद पांडेय-एफबी (ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.