www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

हैदराबाद के चारों बलात्कारी एनकाउंटर में ढेर

IPC V.C.Sajjanar kills Hyderabad rapists in an encounter.

laxmi narayan hospital 2025 ad
Image Credit:Twitter
Hyderabad Encounter Specialist V.C.Sajjanar

Positive India:Hyderabad:6 Dec:
हैदराबाद की वेटरनरी लेडी डॉक्टर के बलात्कारियों व उन्हें जलाकर मार देने के आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आज सुबह 3:00 से 4:00 के बीच हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को क्राइम सीन को रिकंस्ट्रक्ट करने के लिए घटनास्थल पर लेकर गए जहां पर बलात्कारियों ने लेडी डॉ का बलात्कार करने के बाद उन्हें जला दिया था। इन्वेस्टिगेशन के दौरान बलात्कारियों ने पुलिस के हथियार छीन कर भागने की कोशिश की तथा उन पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चला दी। इस गोलीबारी में चारों बलात्कारी ढेर हो गए।

हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए आरोपी मोहम्मद अली, शिवा, नवीन और चिंताकुटा हैं। इन चारों आरोपियों ने पहले दिशा का शमशाबाद टोल प्लाजा से प्लानिंग के साथ अपहरण किया फिर उनका मास रेप किया और उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया।

तेलंगाना पुलिस की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। इस एनकाउंटर को लीड कर रहे थे साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर आईपीएस वीसी सज्जनार(IPS VC Sajjanar)। VC Sajjanar वही Encounter Specialist हैं जिन्होंने 2008 में वारंगल में एसिड अटैक करने वाले तीन आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.