www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

क्या इस तरह बसेगा नया रायपुर?

Ad 1

Positive India:Raipur: न्यू रायपुर के डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोड़ा एनआरडीए तथा सरकार के घिसे पिटे कायदे कानून प्रतीत होते हैं। एनआरडीए ने 2016 में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया सेक्टर 5 में इंडस्ट्री लगाने के लिए । हैरानी है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ तीन शेड ही तैयार किए जा सके। इतनी धीमी गति से तो कभी भी उद्योग विकसित नहीं हो पाएगा। और बिना उद्योग के नया रायपुर बसेगा कैसे?

Gatiman Ad Inside News Ad

अहम सवाल यह है कि क्या इस नजरिए से या इस तरह नया रायपुर कभी बस पाएगा?

Naryana Health Ad

इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिन उद्योगपतियों ने नया रायपुर में उद्योग लगाने पर के नाम पर जमीनें ली, उनकी जमीनों पर आज भी किसानों का कब्जा है।

रायपुर से नया रायपुर बस सेवा तो है, परंतु अफसोस यह बस सेक्टर 5 तक नहीं जाती है जिसे सरकार एक इंडस्ट्रियल हब के रूप में डेवलप करने की कोशिश कर रही है।

क्या सरकार तथा अफसरशाही का यह रवैया कभी नया रायपुर को डैवलप होने देगा??

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.