Positive India:Raipur: न्यू रायपुर के डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोड़ा एनआरडीए तथा सरकार के घिसे पिटे कायदे कानून प्रतीत होते हैं। एनआरडीए ने 2016 में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया सेक्टर 5 में इंडस्ट्री लगाने के लिए । हैरानी है कि 5 साल बीत जाने के बाद भी सिर्फ तीन शेड ही तैयार किए जा सके। इतनी धीमी गति से तो कभी भी उद्योग विकसित नहीं हो पाएगा। और बिना उद्योग के नया रायपुर बसेगा कैसे?
अहम सवाल यह है कि क्या इस नजरिए से या इस तरह नया रायपुर कभी बस पाएगा?
इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि जिन उद्योगपतियों ने नया रायपुर में उद्योग लगाने पर के नाम पर जमीनें ली, उनकी जमीनों पर आज भी किसानों का कब्जा है।
रायपुर से नया रायपुर बस सेवा तो है, परंतु अफसोस यह बस सेक्टर 5 तक नहीं जाती है जिसे सरकार एक इंडस्ट्रियल हब के रूप में डेवलप करने की कोशिश कर रही है।
क्या सरकार तथा अफसरशाही का यह रवैया कभी नया रायपुर को डैवलप होने देगा??