धमतरी में शिकारी ने 12 हिरणो की हत्या की
हिरणो की हत्या के लिए पानी में यूरिया का इस्तेमाल किया गया।
Positive India:Dhamtari:
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें धमतरी के केरेगांव के मोहलई गांव में एक शिकारी ने 12 हिरणों की यूरिया देकर हत्या कर दी। मोहलई गांव में मुरुम की खदान की एक गड्ढे में पानी भरा था जिसमें आरोपी शिकारी रिखीराम पिता देवी सिंह मंडावी ने यूरिया मिला दिया। आरोपी शिकारी रिखी राम को मालूम था की हिरणों का झुंड पानी पीने आता है, इसलिए पूरी प्लानिंग के तहत उसने मुरुम के गड्ढे में यूरिया मिला दिया। जैसे ही हिरणों का झुंड पानी पीने आया तथा पानी पिया तुरंत उन सभी की मौत हो गई , एक हिरण की लाश पेड़ पर टंगी हुई मिली।
वन अमले को सूचना दी गई। शिकार की संभावना को देखते हुए बिलासपुर के अचानकमार से खोजी कुत्तों के दस्ते को बुलाया गया। जब खोजी कुत्तों को छोड़ा गया तो खोजी कुत्ते ने रिखीराम पर हमला बोल दिया तथा उसे दबोच लिया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास
पूर्व मे शिकार किए हुए हिरण की खाल, तथा सींग बरामद की गई ।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी शिकारी ने अपना अपराध कबूल लिया है। उसके पास से पूर्व में हिरण के शिकार किए हुए दो सींग, चीतल की खाल, 13 फंदे, 2 फरसानुमा कुल्हाड़ी इत्यादि बरामद की गई है। शिकारी रिखीराम के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है ।