www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

हम नाकाम रहे, मेरा दिल भारी है : रोहित

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया:मैनचेस्टर, 13 जुलाई
(भाषा) भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ‘जरूरत के समय अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम’ रही । उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल एमें मिली हार के बाद से उनका दिल भारी है । खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम वर्षाबाधित सेमीफाइनल 18 रन से हार गई थी ।
भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज एक एक रन बनाकर आउट हो गए। रोहित ने ट्वीट किया ,जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम एक टीम के रूप में नाकाम रहे । 30 मिनट के खराब खेल ने हमसे कप छीन लिया । मेरा दिल भारी है और आपका भी होगा । देश से मिल रहा समर्थन अतुलनीय है । आप सभी का यहां हमारा इस तरह समर्थन करने के लिये धन्यवाद ।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि उनकी टीम 45 मिनट के खराब खेल के कारण हार गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.