प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के सारे भाषण को कैसे मिट्टी में मिला दिया?
-दयानंद पांडेय की त्वरित टिप्पणी-
Positive India:Dayanand Pandey:
कांग्रेस का एक चुनावी नारा आप सब को याद होगा , अब न्याय होगा ! तो आज राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ गज़ब का न्याय किया। कांग्रेसजन इस न्याय को बहुत समय तक याद करेंगे। कम्युनिस्टों की राय में राहुल गांधी का बीते दिनों लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण बड़ा मेच्योर और अकादमिक था। पर राहुल गांधी के सारे भाषण को मिट्टी में मिला दिया। पूछ लिया मोदी ने कि नेशन से अगर इतनी ही आपत्ति है तो पार्टी का इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों रखा है। बदल दीजिए पार्टी का नाम। अब जले पर इतना नमक छिड़कने पर कांग्रेस के पास बायकाट ही रास्ता था। न्याय ऐसे भी होता है , नहीं जानता था। हालां कि कल लोकसभा में कांग्रेस सब सहती रही थी। आज राज्यसभा में नहीं सह पाई।
साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)