
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Positive India:Raipur:
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या/ बालक सरस्वती विहार रायपुर में दिनांक 13/03/2025 दिन गुरुवार को होली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसमें विद्यालय के प्राचार्या डॉ ईरावत भूषण परगनिहा, समस्त आचार्य एवं दीदीया एवं भैय्या बहन उपस्थित थे। जिसमें समस्त भैय्या बहनो ने होली से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम गीत, नृत्य प्रस्तुत किए। उसके बाद विद्यालय के प्राचार्या ने होली के महत्व को बताते हुए कहा कि होली सिर्फ रंगो का त्योहार नहीं है बल्कि भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
इस अवसर पर भैय्या, बहनो ने प्राचार्य व समस्त आचार्य एवं दीदीयो के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लिया। भैय्या , बहनो ने भी एक दूसरे को रंग लगाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्या ने समस्त आचार्य एवं दीदीयो एवं भैय्या, बहनो को होली की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सांस्कृतिक विभाग के संध्या सिंग दीदी ने की।