![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
हिन्दू देवी चित्रों से बने फटाको का विक्रय नही करने हेतु व्यवसायियों को आदेश प्रसारित करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देश
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर(मुंगेली) 06 नवम्बर 2020
मुंगेली जिले अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश नशीने ने आज यहां बताया कि विश्व हिन्दू परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी और बजरंग दल मुंगेली के संयोजक श्री यशवंश सिंह परिहार द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अनुरोध किया गया है कि पिछले कुछ वर्षो से हिन्दू देवी चित्रों से बने हुए फटाको का विक्रय एवं उनको फोडे जाने से हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आंहत होती है। ऐसे फटाको को विक्रय करने से रोकने का निवेदन किया गया है। इसे देखते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री नशीने ने हिन्दू देवी चित्रों से बने फटाको का विक्रय नही करने हेतु व्यवसायियों को आदेश प्रसारित करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को निर्देश दिये है।