www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नसरल्लाह अब दुनिया को डरा नहीं पाएगा

-हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को इसराइल ने बैरूत में किया दफन।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Purshottam Mishra:
यह दुनिया के लिए बहुत बड़ी खबर है इजराइल डिफेंस फोर्सज ने हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह का काम तमाम कर दिया है । X हैंडल पर पोस्ट करते हुए IDF ने यह दावा किया है कि हसन नसरल्लाह अब दुनिया को डरा नहीं पाएगा।

कल यानी 27 सितंबर को इजरायली डिफेंस फोर्सज ने लेबनान के बैरुत में हिजबुल्लाह के हेड क्वार्टर पर जबरदस्त हमला किया। आईडीएफ ने हेड क्वार्टर को 60 Bunker Buster बमों से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। एक भी आदमी जिंदा नहीं बचा । Nasrallah के साथ ही उसकी बेटी, उसका बेटा, उसका भाई तथा टॉप कमांडर्स मारे गए।

इसी बीच इजरायली प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है तथा एक स्टेटमेंट जारी कर दोहराया है कि इजराइल तब तक नहीं रुकेगा जब तक है हिजबुल्लाह की कमर टूट नहीं जाती। ज्ञात रहे हसन नसरुल्ला के मारे जाने के साथ ही हिजबुल्ला की कमर टूट चुकी है। जो काम इसराइल हमास के साथ 11 महीनों में नहीं कर पाया, मात्र 10 दिन के अंदर हिजबुल्लाह के साथ कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.