www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

हर हेड हेलमेट अभियान

गजेन्द्र साहू

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर.
पुलिस आम जनता को कुछ दे ,वो भी मुफ़्त में । सुनकर , पढ़कर ,देखकर अचंभा सा लगता है । पर ये सत्य है । पुलिस विभाग द्वारा “हर हेड हेलमेट” अभियान चलाया जा रहा है । जो वाक़ई में क़ाबिले तारीफ़ और सराहनीय कार्य है । फ़िल्मी परदों पर पुलिस की छवि का वर्णन और निजी जीवन में पुलिस वालों के व्यवहार के कारण अक्सर आम आदमी में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि अंकित हो चुकी है । अक्सर आप ने कुछ लोगों से सुना होगा कि पुलिस वाले की न दोस्ती अच्छी और न ही दुश्मनी । क्यूँ भई । क्या प्रॉब्लम है । पुलिस से दोस्ती तो अपने व अपने शहर , परिवार की सुरक्षा का , सामाजिक सम्मान बनाए रखने का प्रतीक है । और रही बात पुलिस से दुश्मनी की तो पुलिस हमेशा असामाजिक तत्वों से , चोरों से , नफ़रत फैलाने वालों से होती है । तो पुलिस से इतना डर क्यूँ?? क्या इन्ही लोगों में से आते हो क्या ? पर ये बात भी सत्य है कि शहर की रखवाली , देखभाल के क्षेत्र में आम आदमी पुलिस की प्रसंशा करने से पीछे नहीं हटते ।त्योहार के दिन भी आमजन की सेवा करना उन्हें हम सब से अलग खड़ा करती है।
हालांकि,१५ अगस्त से पुलिस विभाग द्वारा की गई पहल बहुत ही नेक और अन्यंत सराहनीय है । पुलिस द्वारा ” हर हेड हेलमेट ” अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत पुलिस विभाग द्वारा आम जन को मुफ़्त में हेलमेट वितरण किया जा रहा है तथा ट्रैफ़िक नियम व सड़क दुर्घटना सावधानी हेतु जागरूक भी किया जा रहा है ।
आमजन को पुलिस द्वारा की गई इस पहल का स्वागत करना चाहिए । सिर्फ़ मुफ़्त में हेलमेट लेकर फ़ोटो खिचवाने से कुछ नहीं होगा। उस हेलमेट को पहन कर पुलिस द्वारा की गई पहल “हर हेड हेलमेट” को सफल भी बनाना होगा ।और पुलिस के प्रति अपनी नकारात्मक छवि में भी सुधार करना होगा । तभी हम सब मिलकर एक अच्छे और क़ानून के नियम का पालन करने वाले समाज का निर्माण कर सकते है ।
साभार:गजेन्द्र साहू.

Leave A Reply

Your email address will not be published.