www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Health Department Organises Anti-Jaundice Campaign In Raipur

laxmi narayan hospital 2025 ad


Positive India: रायपुर। जल जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 2 के साहू पारा में चिकित्सा व परामर्श शिविर आज दूसरे दिन भी आयोजित किया गया। इस शिविर में मौसमी बीमारियों से पीड़ित 85 मरीजों ने अपना परीक्षण कराया। इस शिविर में 17 मरीजों के ब्लड सैंपल भी लिए गए। इस शिविर का आयोजन कमिश्नर रजत बंसल के निर्देश पर गत शुक्रवार से किया जा रहा है। शिविर में आज महामारी प्रकोष्ठ के निर्देशक डाॅ. आर.आर. साहनी, डिप्टी डायरेक्टर पामभोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शांडिल्य, जोन कमिश्नर श्री संतोष पांडेय,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. मिश्रा भी पहुंचे।

जोन क्रमांक-2 के राजीव गांधी वार्ड के अंतर्गत साहू पारा में कुछ लोगों के पीलिया से पीड़ित होने की शिकायत पर गत् शुक्रवार से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने आज भी इस वार्ड में घर-घर जाकर पानी उबालकर पीने व पीने के पानी में क्लोरीन टेबलेट का प्रयोग करने की समझाइश दी। इस संयुक्त दल ने आज 110 घरों का भ्रमण किया एवं उन्हें स्वास्थ्यगत् जानकारी दी। इस टीम में सिटी प्रोग्राम मैनेजर स्वतंत्र रहंगडाले, एपीडिमोलाॅजिस्ट वीरेंद्र गंजीर और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. के. मिश्रा की टीम शामिल रही। इस टीम ने घरों में जाकर पानी के सैंपल भी लिए। आयोजित शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डॉक्टरों ने इनमें से 17 मरीजों के ब्लड सैंपल भी लिए और मरीजों को जरूरी दवाएं भी दी। इस क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानित व ए.एन.एम. कार्यकर्ता भी अपनी सतत सेवाएं दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.