क्या भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित करके मामले को शांत करने की कोशिश की है ?
-विशाल झा की कलम से-
Positive India:Vishal Jha:
नूपुर शर्मा के बारे में मैं लिखा था, यदि किसी भी प्रकार नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) के साथ अनहोनी होती है तो देश सुलग उठेगा। नूपुर शर्मा ने केवल सत्य बोल जाने की चुनौती दी थी। लेकिन जिस प्रकार से डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है, लगता है कहीं देश का हर जुबान वह सत्य बोलने ना लगे।
भाजपा ने नूपुर को निलंबित करके मामले को शांत करने की कोशिश की है। लेकिन मुझे नहीं लगता मामले पर इससे कोई असर पड़ने वाला है। कल कानपुर जलाया गया। तमाम कठोर कार्रवाई के बावजूद इसी प्रकार का प्रदर्शन बरेली में करने को लेकर धमकी दी गई है। ये लोग बड़े खोखले कॉम के हैं। इन लोगों के पास जमीर नहीं है। ये लोग कार्रवाई से नहीं डरते।
फिदायीन मजहब वालों को जेल, कचहरी और कानून से कोई डर नहीं होता। कानपुर जैसा प्रदर्शन ना हो इस डर से बरेली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। भले नूपुर शर्मा को निलंबित करके भाजपा ने अपना अंतिम प्रयास कर लिया है, लेकिन जब तक एक समुदाय के खिलाफ दूसरा समुदाय उसी अंदाज में सड़कों पर नहीं निकलेगा, तब तक मामला बैलेंस नहीं हो सकता।
साभार:विशाल झा-( ये लेखक के अपने विचार हैं)