महापौर दुबे के मार्गदर्शन में हर घर हरियाली महा अभियान 16 जून सेे
कटोरा तालाब उद्यान में मुफ्त पौधे वितरण से होगी अभियान की शुरुआत।
Positive India:रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे के मार्ग दर्शन में रायपुर को हरीतिमा युक्त शहर के रूप में पहचान दिलाने ग्रीन आर्मी के साथ मिलकर रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम 16 जून की शाम 6 बजे कटोरा तालाब उद्यान से “हर घर हरियाली महा अभियान की शुरुआत करेंगे। आगामी 16 जुलाई तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत 25 हज़ार से भी अधिक पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।हर घर में पौधारोपण को बढ़ावा देने नागरिकों को नि:शुल्क पौधे भी वितरित किए जाएंगे।
ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून को शाम 6 बजे इस कार्यक्रम के ज़रिये कटोरा तालाब उद्यान से जन जागरण अभियान और नि: शुल्क पौधे वितरण की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि इस हरियाली महा अभियान के तहत नागरिकों को प्रदत्त निःशुल्क पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जाएगी। पौधों के रोपण के लिए ग्रीन आर्मी ने अपने 11 सौ से अधिक कार्यकर्त्ताओं की फौज को लगाया है जो पानी की उपलब्धता, पौधों की सुरक्षा व उपयुक्त रिक्त भू खंड का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया है।रोपित पौधों के संरक्षण की दिशा में यह विशेष पहल होगी।
इस हरियाली महा अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण से प्रत्येक रायपुरवासी को जोड़ना व सबके सहयोग से रायपुर को हरीतिमा युक्त शहर के रूप में पहचान दिलाना है। इस कार्यक्रम के तहत तालाबों के किनारे व खाली पड़ी ज़मीनों पर भी पौधारोपण कर शहर की हरियाली बढ़ाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। अभियान में नागरिकों से अपील की जाएगी कि वे इस अभियान से जुड़कर अपने घर और परिसर में कम से कम पाँच पौधे लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करें।