रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई व्यंग बाणो के साथ
समाचार फटाफट राही के व्यंग्य चैनल से।
Positive India:Rajesh Jain Rahi:
आप सभी को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई। पढ़िए समाचार फटाफट:
1- कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन, बाजार बंद, खरीद बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध।
इस बीच खबर, प्रदेश की सरकार खतरे में। मुख्यमंत्री महोदय ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया।
2- वरिष्ठ नेता विनीत संयोगी का निधन, काफी दिनों से अस्पताल में थे। समर्थकों में घोर हताशा।
हताशा में नई पार्टी ज्वाइन कर कहा- स्व. संयोगी जी के आदर्शों का पालन करेंगे।
3-स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की हालत पर बैठक ली और कहा- सरकार हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम। सावधानी रखने से नहीं होगा कोरोना संक्रमण।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री के आवास में कार्यरत दस कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले।
4-अनगिनत खूबियों वाला लड़ाकू विमान भारत पहुंचा। रास्ते में हुए धमाकों से बाल-बाल बचा।
5-बाढ़ का पानी राजधानी में घुसा। सरकार का बयान- चिंता की बात नहीं। बाढ़ का सामना करने में सरकार पूरी तरह सक्षम। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री घर में कैद।
जनता तैरकर जान बचा रही।
सरकार ने कहा- प्रदेश में नाव की कोई कमी नहीं।
6- स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- राजधानी में 25 पर्सेंट लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके। 22 परसेंट ठीक हुए, ये 22 परसेंट ही अब चैन तोड़ने का काम करेंगे, चिंता की कोई बात नहीं। हमारी मेडिकल सुविधा उतनी मजबूत नहीं।
फिर भी हम विजय प्राप्त करेंगे। (संक्रमित होकर)
7-अभिनेता निशांत को आत्महत्या के लिए किसने उकसाया ? जांच पूरी, मगर दो राज्यों की पुलिस में जारी खींचतान के कारण रिपोर्ट आने में विलंब। जल्द ही विवाद सुलझेगा। रहस्य से पर्दा हटेगा। पुलिस में सुलह की कोशिश तेज। मुख्यमंत्री कूदे (सुलह कराने हेतु)
हैप्पी रक्षाबंधन।
लेखक: कवि राजेश जैन राही, रायपुर🥳(ये लेखक के अपने विचार एवं व्यंग है)