Positive India:Suresh Mistry:
धनतेरस की शुभकामनाए प्यारे मित्रों….💕🙏
इस दीपावली गांव आ गया हूं…तो कई वर्षो बाद यह दिवाली गांव वाली दिवाली मनेगी…. मम्मी पापा और अन्य समस्त परिजनों के साथ…
बस एक खेद रहेगा… पहले पटाखे नहीं जुगाड पाया… तो इस बार यह जीवन की पहली दीवाली होगी जब पिछले साल के बचे एकल दुकल पटाखे ही शायद शगुन मना ने को छोड़ने पड़ेंगे…आखिर राजा राम चन्द्र की वापसी हुई थी वनवास और लंका विजय पश्चात इस दिवस …
राजस्थान के नोटा वीरो ने वसुंधरा की खैर निकालने की फेर में सोनिया आंटी के टमाटर खाओ प्रिय अशोक गेलसफोट जी की कांग्रेसी सरकार चुन ली थी पिछली विधान सभा में…तो सांप नाथ जी एवम् नवोदित श्वान सेनानी कुकुर उद्या से भी खुद को अधिक सोनिया भक्त दिखाने की देखा देखी में आदरणीय घेलोट जी ने…कोरोना के बहाने प्रदेश में हिंदूओ के परम त्योहार के पटाखों जो ही प्रदूषण वृद्धि कारी बताते हुए…पटाखे प्रतिबंधित कर दिए…?
बेचे उसे भी सजा….खरीद कर छोड़े उसे दण्ड का प्रावधान…और कारण है…पटाखों से प्रदूषण फैलता है जिससे कोरोना बढ़ सकता है …?
आसपास दुरदुर तक कहीं किसी हिंदू ने इस बार पटाखे एक दुकान नहीं लगाई है…और जो चोरी छिपे बेच भी रहे है…वह हिंदुत्व की नहीं मुनाफे के लिए कर्म कर रहे है…मन माने दुगने चौगुने दाम लेकर😰
चलिए…कहने को बहुत कुछ है पर पोस्ट दीर्घ हो जाएगी और वैसे भी आज कल अधिक मित्रों को पढ़ने का समय भी नहीं होगा अभी त्यौहार की व्यस्तता में…
तो पटाखों रहित यह दिवाली कि टीस भी याद रखते हुए चलिए यह त्योहार मनाते है और प्राथना करे की यह शिखंडियो को आगे ना चुने किसी भी रूप में नहीं तो बेरंग होली या होगी और पटाखों के प्रदूषण रहित दिवालिया…
एक बार समस्त प्रिय राष्ट्रवादी मित्रों को धनतेरस की शुभकामनाएं…
🚩।।जय श्रीराम।। 🚩🙏🙏
साभार:✍️सुरेश(एफबी)- ये लेखक के अपने विचार हैं)
के राम राम बंचना सा☺️