

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर ;20.8.19.
गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक रायपुर द्वारा आज महाविद्यालय इको क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तारतम्य में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए विज्ञान की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस उपलक्षय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी रात्रि लहरी एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण का loकार्य भी किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता द्वारा छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण तथा लोगों में इसकी जागरूकता के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्राओं को उनके घरों के आसपास हरा-भरा रखने के लिए पौधों का वितरण किया गया। छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए गए तथा उनके संरक्षण की जवाबदारी लेने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी स्पष्ट भागीदारी दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा साहू इको क्लब प्रभारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इको क्लब के सदस्य मनीषा कटारिया डॉ. मेघा अग्रवाल, देवश्री वर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।