Positive India:Raipur:राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गुरुकुलमहिला महाविद्यालय कालीबाड़ी ,रायपुर में रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर बिलासा ब्लड बैंक से आए हुई टीम डॉक्टर अविलोकित साहू आसिम कुमार, सीमा खंडेलवाल, मधुसूदन शर्मा, योगिता, गीतांजलि सिन्हा सोनिया दिवस, दयाशंकर चौधरी, जितेंद्र नायक द्वारा रक्तदान करने से पहले छात्राओं को रक्तदान करने के लिए जागरूक किए जैसे रक्तदान करने से हम किन किन बीमारियों से बच सकते हैं और हमारे शरीर को क्या फायदा हो सकता है, की जानकारी दी, जिससे छात्राएं रक्तदान करने के लिए आगे आई। छात्राओं ने हिमोग्लोबिन टेस्ट के बाद रक्तदान किए। सबसे ज्यादा उत्साह प्रथम वर्ष की छात्राओं में देखने को मिला। जिन्होंने रक्तदान किया उनको सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया।
इसके साथ ही श्रीगणेश विनायक हॉस्पिटल से आई हुई टीम दीपक साहू, अमित द्विवेदी, एवं राधिका के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच परीक्षण किया गया। शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी रात्रि लहरी एवं स्वयंसेवक स्नेहा,पूर्णिमा जोशी,एवम् पूनम मिश्रा के सहयोग से किया गया ।