गुरुकुल कॉलेज में गायन प्रतियोगिता में अक्षिता एवं अदिति -रिचा रहे प्रथम।
यह रातें यह मौसम नदी का किनारा एकल गायन एवं यूगल गायन अजीब दास्तां है पर दी शानदार प्रस्तुति।
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
गुरुकुल महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के दौरान आज 13/12/2022 को एकल एवं युगल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी और बॉलीवुड गाने, रीमिक्स गाने और लोक गीतों से समा बांध दिया। प्रतियोगिता में छात्राओं में बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियां दी जिसमें शशि शर्मा ने राजगीत “अरपा पैरी के धार”, गीता मानिकपुरी ने “लिखे जो खत तुझे”, गरिमा साहू ने “गुलाबी आंखें”, यशस्वी ने “मेरे सामने वाली खिड़की” गानों में प्रस्तुति दी।
निर्णायक मंडल में डॉ अमिता तेलंग एवं डॉ राबिया खान मौजूद रहे एवं
कार्यक्रम का प्रभार डॉ राजेश अग्रवाल ,डॉ मेघा अग्रवाल ,डॉक्टर देवश्री वर्मा ,सुश्री पूनम कटंकार ने संभाला।
एकल गायन में विजेता रहे. प्रथम पुरस्कार- अक्षिता जोशी (यह रातें यह मौसम )बीकॉम द्वितीय वर्ष .द्वितीय पुरस्कार- तृप्ति चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष( खामोशियां),तृतीय पुरस्कार- रिचा साहू बीएससी तृतीय वर्ष (चुरा लिया है तुमने) एवं टी गीतिका बीकॉम द्वितीय वर्ष (श्री राम स्तुति)
युगल गायन में
प्रथम पुरस्कार- अदिति शुक्ला एवं रिचा साहू (अजीब दास्तां है यह)
द्वितीय पुरस्कार -अक्षिता जोशी एवं टी गीतिका (बड़े अच्छे लगते हैं)
तृतीय पुरस्कार -भाविका यादव एवं तृप्ति चौहान (माहिया मेनू याद आवे )
ने प्राप्त किए।
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कल 14/12/2022 को समूह नृत्य का आयोजन किया जाएगा।