

पॉजिटिव इंडिया; रायपुर.
गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रोड, रायपुर के विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला YVY टेक्नोलॉजी द्वारा NEP,SEC के पाठ्यक्रमानुसार बेसिक इलेक्ट्रिकल स्किल पर आयोजित की गई। कार्यशाला में व्हाय वी व्हाय टेक्नोलॉजी के संस्थापक श्री याज्ञवल्क्य देवांगन उपस्थित हुए। इस कार्यशाला के प्रथम दिवस में छात्राओं को बेसिक इलेक्ट्रिकल टूल्स जैसे मल्टीमीडिया, कैथोड रे, ऑस्किलोस्कोप,मैकेनिकल टूल्स जैसे स्क्रूड्राइवर,पाना, रेजर ब्लेड, इलेक्ट्रिकल ड्रिल सोल्डिंग आयरन के अनुप्रयोग को समझाया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिन एक्सटेंशन बोर्ड के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन को सिखाया गया तथा पंखा केतली इलेक्ट्रिक प्रेस तथा कलर की रिपेयरिंग करना सिखाया गया। छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक से कार्यशाला से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका समाधान किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं प्राध्यापकों प्राचार्य की उपस्थिति में कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराधा गुप्ता के द्वारा किया गया।