

Positive lndia: Raipur,15 October 19.
गुरूकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रायपुर में वाणिज्य परिषद द्वारा नैतिक मूल्यों पर अभिप्रेणात्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर सूरज गुप्ता जी जो गोरखपुर विश्व विद्यालय से एवं डॉक्टर तपेशचंद गुप्ता जी जो छत्तीसगढ़ कॉलेज से थे उन्होंने अपने उद्धबोधन में नैतिक मूल्यों का जीवन मे महत्व को उदहारण के माध्य्म से जानकारी दी।साथ ही नैतिक शिक्षा ,मनुष्य के जीवन मे आवश्यक है कहा इनका आरंभ मानव के बाल्यकाल ही हो जाता है जैसे दया करना,आदर करना,सच बोलना,आदि नैतिक शिक्षा में आते है आगे उन्होंने कहा कि जैसे जैसे शिक्षा का विकास होता है उसके मूल्यों में भी विस्तार होता है सभी छत्राओं को कहा कि नैतिक शिक्षा के मूल्यों को पहचाने, और इसे अपने जीवन में विशेष स्थान दे।साथ ही तपेशचंद गुप्ता जी ने नैतिक मूल्यों को विषयों के साथ जोड़ कर जानकारी दी ध्यानवाद ज्ञापन प्रचार्य डॉक्टर सन्ध्या गुप्ता जी ने दिया। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजेश अग्रवाल ,प्राध्यापक डॉक्टर पदमा सोमनाथे, कविता सिलवाल,आकांशा राठौर, मोनिका साहू,सारिका देवांगन,रात्रि लहरी एवं छात्राएं उपस्थित थे