Positive India:Raipur;28 June 20:
गुरुकुल महिला महाविद्यालय एन.एस.एस. की टीम ने ग्रीनआर्मी चांगोराभाटा ज़ोन के साथ मिलकर के पर्यावरण एवं वायुमंडल के शुद्धीकरण हेतु महादेव तालाब स्थित मंदिर में प्रातः 7:30 बजे से हवन किया गया एवं उसके बाद कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 28.6.2020 को गुरुकुल महिला महाविद्यालय एन.एस.एस. की टीम एवं ग्रीनआर्मी चांगोराभाटा के द्वारा आसपास के कई स्थानों पर लगभग 500 मास्क का वितरण किया गया.
गुरुकुल महिला महाविद्यालय की एन.एस.एस. प्रभारी एवं प्रो.रात्रि लहरी एवं ग्रीन आर्मी अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कई हफ्तों से चांगोराभाटा क्षेत्र के स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा था एवं कई स्थानों पर प्रायः यह भी देखा जा रहा था कि लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता की कमी के कारण कई लोगों के पास मास्क होते हुए भी उनके द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था एवं कई स्थानों पर छोटे बच्चे एवं नौजवानों के पास तो मास्क ही उपलब्ध नहीं थे. इस कार्यक्रम में गुरुकुल महिला महाविद्यालय की छात्राओं, जिन्होंने इन मास्को को बनाने में अपने विशेष योगदान दिया, ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा उनका सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया.आज के इस कार्यक्रम में गुरुकुल महिला महाविद्यालय एन.एस.एस. की टीम के साथ जे.सी.आई. संगवारी, हमारा विकास सबका प्रयास संस्था, डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से अल्पना देशपांडे , सचिव चंद्रकांत देवांगन, कविता कुम्भज, एस.पी साहू, सनत देवांगन, नरेंद्र गोस्वामी, नवनीत चावड़ा, प्रीति श्रीवास्तव, के.के. वर्मा, सुनीता चंद्रा, पद्मिनी वर्मा, जे. अरुणा, वैभवकांत दुबे, नरेंद्र गोस्वामी, एवं आकाश कुशवाह उपस्थित हुए.