www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर विभाग द्वारा डाटा साइंस पर सेमिनार

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India :Raipur;

गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड रायपुर में कंप्यूटर विभाग द्वारा डाटा साइंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार का संचालन गिन्नी जैन
State Head
Fintechedu solution Pvt Ltd एवम कु.मुनीरा खातून ,Coorporate IT Trainer
के द्वारा किया गया।
इस सेमिनार में छात्राओं को वर्तमान में प्रचलित विषयों जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस,डीप लर्निंग,रोबोटिक्स,डाटा साइंस आदि सीखने की आवश्यकता बताई गई।भविष्य में इन विषयों पर आधारित कैरियर की
संभावनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं के लिए क्विज़ कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया एवम प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर आई छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग की छात्राएं एवम प्राध्यापक डॉ. अमिता तेलंग, रुक्मणी दिगरस्कर, कु.पूनम कटंकार एवम कु. अंशिका दूबे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.