

पॉजिटिव इंडिया, रायपुरः
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी रोड़, रायपुर (छ.ग.) के कंप्यूटर विभाग के द्वारा डाटा साइंस विषय पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 50 ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में छात्राओं को कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर को गूगल फॉर्म द्वारा देना था।इसमे कंप्यूटर विभाग से BCA, PGDCA, B..Sc. की छात्राओं ने भाग लिया।जिन छात्राओं ने 100 से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें Fintechedu Pvt Ltd द्वारा डाटा साइंस के कोर्स में 100 % तक छूट प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम में Fintechedu Pvt Ltd से कु.मुनीरा फातिमा एवं कु.चारु वर्मा और महाविद्यालय से कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता तेलंग, डॉ. दीपशिखा शर्मा, कु. पुनम कंटकार , रुक्मणी दिगरस्कर ,एवं समस्त छात्रायें उपस्थित रहे।