www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

गुरुकुल महाविद्यालय में भारत की विभिन्न संस्कृतियों पर नृत्य प्रस्तुति

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर;
गुरुकुल महिला महाविद्यालय वार्षिकोत्सव के दौरान आज 10/12/2022 को अन्तरकक्षीय एकल और युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नृत्य प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ताल से ताल मिला,झुमका गिरा रे,अप्सरा आली,सलाम ए इश्क़ ,महाभारत कथा,बलम सामी ,नाचो नाचो,छत्तीसगढ़ के माटी,आदि गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये। छात्राओं ने अपनी नृत्य कला के द्वारा बॉलीवुड,क्लासिकल,हिप हॉप,छत्तीसगढ़ी एवं भारत की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाने वाली नृत्य प्रस्तुत किये।
निर्णायक मंडल में डॉ. राजेश अग्रवाल और कु.पूनम कटंकार थे । इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अमिता तेलंग,श्रीमती कविता सिलवाल एवम डॉ. सीमा साहू थे। एकल नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम-

प्रथम – सौम्या मिश्रा (B.com 1)
द्वितीय- अंशल मुनेश्वर ( B.com 1)
तृतीय – खुशबू वर्मा ( B.com 2)

युगल नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम-
प्रथम – निशा साहू और नूपुर मजूमदार (B.com 3)
द्वितीय-अक्षिता जोशी( B.com Il) और खुशी जैन
(BCA ll)
तृतीय – नवनीत कौर और इशिता अग्रवाल ( Bsc ll)
(गुरुकुल महिला महाविद्यालय में 12/12/22 को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.