गुरुकुल कॉलेज में रेमवॉक टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला
कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर,
गुरुकुल महिला महाविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं रेमवॉक टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान मे वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट विषय पर। 6 दिवसीय कार्यशाला। 9 oct 23 से 14 Oct 23तक प्रारंभ की गई ।प्रथम दिन’रेमवॉक टेक्नोलॉजी’ के सीईओ हरीश शर्मा द्वारा वेब डिजाइन के मूलभूत सिद्धान्त और वेब पेज बनाने के लिए आवश्यक ‘सी एस एस’ और ‘एचटीएमएल’ से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
दूसरे दिन सॉफ्टवेयर और बूटस्ट्रैप के बारे में सिखाया गया। एक आकर्षक वेब साइट बनाने के लिए एक वेबपेज में स्टाइलिंग ,कलर ,बटन बनाना आदि सिखाया गया।
कार्यक्रम में ‘रेमवॉक टेक्नोलॉजी’ फैकल्टी फैज़ान, ममता देवांगन,जीवेश तिवारी ,और गुरुकुल कॉलेज की ओर से डॉ अमिता तेलंग ,प्रियंका तिवारी, स्नेहा ठाकुर अंशिका दुबे एवं बीसीए I II III की छात्राएं उपस्थित रहे।