www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ग्रीष्मनकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की बैठक आयोजित

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:भिण्ड
म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण भोपाल के तत्वाधान में कलेक्टर डॉ जे विजय कुमार की अध्यक्षता में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री आरपी भारती की उपस्थिति में गत 15 अप्रैल 2019 को बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री गणेश जयसवाल, प्रभारी क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग श्री जीवन सिंह जादौन, जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग श्री ब्रजराज सिंह गुर्जर, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समस्ता क्रीडा अधिकारी एवं कोच, पीटीआई खेल संघ संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्रीष्म कालीन शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सर्व समिति से निर्णय लिये गये। जिनमें ग्रीष्माकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तिथि 01 मई से 31 मई 2019 प्रातः 06 बजे से 7.30 तक है। जिसकी आयु सीमा 6 से 18 वर्ष रखी गई। रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किए जायेंगें एवं शिविर में बेडमिंटन, फुटबाल, क्रिकेट, कराटे, कबड़डी, खो-खो, बास्के टबाल, हैण्डिबाल, तायकांडो, व्हा लीबाल, मार्सल आर्ट, कुश्ती आदि खेलो का प्रशिक्षण दिया जायेगा।बालिकाओ के लिये आत्महरक्षा का प्रशिक्षण किशेारी पब्लिक स्कू ल, बालकों के लिये ताईकांडो का प्रशिक्षण गौरी सरोवर पर दिया जायेगा, फुटबाल एवं बास्केुटबाल का प्रशिक्षण 17 वटालियन, कराटे, हैण्डवबाल, खो-खो, कबड़डी का प्रशिक्षण शा. उत्कृयष्ट उच्च तर माध्योमिक विधालय न.1 में दिया जायेगा। बेडमिंटन का प्रशिक्षण जीवाजी क्लब मे दिया जायेगा। व्हालीबाल का प्रशिक्षण बी.टी.आई. केंम्पकस शिक्षा विभाग में दिया जायेगा एवं कुश्ती का प्रशिक्षण मुठिया अखाडा संतोशी माता मंदिर के पास में दिया जायेगा। समस्त 6 विकास खण्डों में कम से कम 2 खलों का प्रशिक्षण दिये जायेगें। खेल और शिक्षा विभाग द्वारा यह शिविर संयुक्तश रूप से आयोजित किया जायेगा। इच्छुक खिलाडी भाग लेने हेतु प्रवेश फार्म 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 10.30 बजे से सांय 5 बजे तक खेल और युवा कल्याण विभाग के ऑफिस जो कि पुलिस लाईन में स्थित है एवं पूर्व वर्ष की भांति खेल प्रशिक्षकों से भी प्राप्तो कर सकते है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.