सरकार ने खाद्य उद्योगों को बढावा देने के लिए जारी किया 10,000 करोड़
Global Foodtech and MSME organize webinar to boost Food Sector.
Positive India:Indore:कोरोना(Corona) कहर के बीच भारत सरकार ने खाद्य उद्योगों(Food Industries)को बढावा देने के लिए MSME के जरिये 10,000 करोड़ रूपये की राशी जारी की है । इसी के तहत ग्लोबल फूड टेक कंसलटेंट, एमएसएमई डीआई इंदौर एवं ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में फूड प्रोसेसिंग सेमिनार का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 106 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की। पूरे देश से और विदेशों से भी लोग उसमें सम्मिलित हुए । खाद्य विशेषज्ञ रामनाथ सूर्यवंशी ने एक मेंटर के रूप में सभी को समझाया कि सरकारी योजनाओं की सहायता से किस प्रकार से खाद्य उद्योगों को शुरू किया जाए एवं उनका विकास किया जाए। एमएसएमई के डायरेक्टर डीसी साहू ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। सेमिनार में बताया गया कि किस प्रकार से नए प्रोजेक्ट लगाना है ,किस प्रकार से कम इन्वेस्टमेंट में इंडस्ट्री चालू की जा सकती है, कहां से रजिस्ट्रेशन लेना है ,कहां पर जमीन की उपलब्धता है, सरकार किस किस क्षेत्रों में मदद करती है ,कैसे लोन लेना है ,कितनी सब्सिडी मिलेगी, कौन से प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा चलते हैं, उसकी रिसर्च कैसे करना है, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कैसे करना है, इत्यादि बातों पर प्रकाश डाला ।
रामनाथ सूर्यवंशी ने बताया की संस्था इस प्रकार के वर्कशॉप और सेमिनार का आयोजन लगातार करती रहती है। जिससे उद्योगों का विकास एवं विस्तार होता है।
फूड प्रोसेसिंग एवं एग्रो प्रोसेसिंग से संबंधित उद्योगों में जाने के इच्छुक किसान एवं उद्यमी कंपनी की दी गई वेबसाइट पर संपर्क कर सकते है।
www.globalfood.tech