

Positive India: स्वीप के तहत शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने ली मतदान की शपथ
स्मार्ट सिटी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नर्सिंग कॉलेज में किया गया। सभी ने संविधान द्वारा प्रदत्त मत देने के अधिकार को अपना कर्तव्य मानते हुए निर्वाचन 2018 में मतदान करने व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। नर्सिंग की छात्राओं ने इस अवसर पर मतदान की जरूरत पर नुक्कड़-नाटक की प्रस्तुति की, जिसे सभी की सराहना मिली। मोर रायपुर क्लब की ये छात्राएं अब अपनी रचनात्मक गतिविधियों से शहर व ग्रामीण बस्ती, कॉलोनियों व अन्य क्षेत्रों में जाकर मतदान हेतु सभी को प्रेरित करेंगी।

नर्सिंग की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने मतदान को देश हित में सर्वोत्कृष्ट कर्तव्य बताते हुए सभी से मतदान की अपील की।
इस कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना चंसोरिया, श्रीमती पीटर, वार्डन कल्पना साहू, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती सुनीता चंसोरिया, पॉजिटिव इंडिया के पुरुषोत्तम मिश्रा, लायंस क्लब के जे.एस. ठाकुर सहित रायपुर स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क टीम मौजूद थी।