www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राज्यपाल अनुसुईया ने सपनों को जी के देखो पुस्तक का किया विमोचन

Ad 1

Positive India:Raipur:
दिनांक 31/10/2021 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी, रायपुर के ऑडिटोरियम में समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्यमी राजेश अग्रवाल द्वारा स्व लिखित आत्मकथा-‘‘सपनों को जी के देखो‘‘ पुस्तक का विमोचन एवं भव्य स्तर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हिमांशु द्विवेदी उपस्थित रहे।
“सपनों को जी के देखो” पुस्तक आत्मकथा समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्यमी राजेश अग्रवाल के द्वारा स्वलिखित आत्मकथा है, जिसका विमोचन राजेश अग्रवाल की पूज्यनीय माता श्रीमती विमला देवी अग्रवाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर देश के प्रख्यात राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन भी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान दी। इस कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पवार, सपंत सरल, पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, अरूण जेमिनी एवं श्रीमति अंकिता सिंग ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को सफल बनाया।
मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल ने पुस्तक विमोचन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने उद्बोधन में राजेश अग्रवाल एवं उनके द्वारा किये गये समाज हितार्थ कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि उनके द्वारा लिखित आत्मकथा निश्चित ही युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहेगी एवं युवाओं को आगे बढ़ने, सपनों को पूरा करने और आनंदपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी । यह उनके जीवन के हर क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने युवाओं को इस आत्मकथा को अवश्य पढ़ने एवं उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Gatiman Ad Inside News Ad

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार एवं लेखक हिमांशु द्विवेदी ने भी राजेश अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मकथा उन्ही की लिखी जाती है जो जीवन के हर क्षे़त्र में कामयाब होते हैं एवं समाज
निर्माण और राज्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है।
आमंत्रित सभी प्रख्यात साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से, राजेश अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इन कवियों ने शानदार काव्य पाठ द्वारा कार्यक्रम ने ऐसा समा बांधा कि खचाखच भरा ऑडिटोरिय में दर्शक देर रात तक कविताओं एवं नगमो का लुत्फ उठाने को मजबूर हुए।
इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम में किरण अवस्थी, कर्नल रविश छाजेड़ एवं अजय अग्रवाल जी का सम्मान किया गया।
यह आयोजन जे.सी.आई. सुपर चेप्टर ऑफ रायपुर द्वारा आयोजित था जिसमें सभी जे.सी.ई. चेप्टर्स के सदस्य,अग्रवाल सभा, स्काउट गाईड के सम्मानीय सदस्य, मीडिया परिवार एवं शहर के गणमान्य नागरिक विशेष रूप में उपस्थित थे।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.